पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना केसों में हो रही बढ़ोतरी ने चौथी लहर की आशंका बढ़ा दी है. इस बार बच्चों के संक्रमित होने की दर ने चिंता बढ़ा दी है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है और स्कूल के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. ताजा मामला देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल का है. यहां सात छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं. इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. उधर एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार 4 मई यानी आज से इस स्कूल परिसर को पूर्णतया लॉकडाउन किया गया है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
2 weeks ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
4 weeks ago














