उत्तराखंड
Trending

आज होगा हवाई हमले का मॉक ड्रिल, नागरिक सुरक्षा को लेकर किया जाएगा अभ्यास

संबंधित स्थानों पर बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यातायात मार्गों में डायवर्जन किया जा सकता है।सभी नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें

देहरादून: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत उत्तराखंड सहित समस्त राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 7 मई 2025 को सायं 4 बजे नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित बाहरी खतरों और आपदाओं से निपटने के लिए आमजन को जागरूक करना और विभागीय तैयारियों को परखना है।

जनपद देहरादून में इस मॉक अभ्यास को लेकर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में सेना, अर्द्धसैनिक बलों, सिविल डिफेंस वार्डनों, वॉलंटियर्स और आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने मॉक अभ्यास से जुड़े सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

मॉक ड्रिल के दौरान ये प्रमुख स्थान होंगे शामिल:
धारा पुलिस चौकी

ब्लाइंड स्कूल, राजपुर रोड

लख्खीबाग पुलिस स्टेशन

जिलाधिकारी परिसर, कलेक्ट्रेट

आईएसबीटी

आराघर पुलिस चौकी

इन सभी स्थानों पर सायं 4 बजे सायरन/हूटर बजाकर आमजन को सतर्क किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल हवाई हमले के दौरान नागरिकों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों पर आधारित होगी।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election Results 2022: खटीमा से चुनाव हारे CM पुष्कर सिंह धामी

अभ्यास के दौरान की जाएंगी ये व्यवस्थाएं:
संबंधित स्थानों पर बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यातायात मार्गों में डायवर्जन किया जा सकता है।सभी नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें और किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधियों से बचें।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह केवल एक पूर्व नियोजित अभ्यास है, जिससे आपातकालीन स्थितियों में जनमानस की तत्परता और मानसिक तैयारी को सुनिश्चित किया जा सके।

अफवाहों से बचने की अपील
प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील की है कि इस मॉक ड्रिल को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है, तो निकटवर्ती थाना या पुलिस चौकी से तत्काल संपर्क करें।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा जागरूकता है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Back to top button