उत्तराखंडमौसम

सावधान रहें: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने आज, 28 जून को देहरादून, चम्पावत, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

देश के कुछ राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है तो कहीं प्री मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इस बीच उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने आज, 28 जून को देहरादून, चम्पावत, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.

हालांकि, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरे राज्य में सक्रिय होने में अभी 72 घंटे का वक्त बाकी है, लेकिन प्री मानसून की सक्रियता से पहाड़ से लेकर मैदान तक जबरदस्त बारिश देखने को मिल सकती है. लिहाजा, चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं. साथ ही भूस्खलन भी संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक लोगों को विशेषकर यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रहने की सलह दी है. 

यह भी पढ़ें -  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के समक्ष उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा 'वन यूनिवर्सिटी -वन रिसर्च ' योजना के तहत चल रहे शोध कार्यों की प्रगति का किया गया प्रस्तुतीकरण
Back to top button