उत्तराखंड

रातोंरात करोड़पति बने उत्तराखंड के विपिन, Dream-11 में बनाई टीम..जीते एक करोड़ रुपए

नैनीताल के विपिन ने एशिया कप के मुकाबले की टीम ड्रीम 11 पर बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं।

कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ये कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है. ऐसे ही रातों रात किस्मत बदल गई उत्तराखंड के इस युवा की. जी हां, हम बात कर रहे है नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रहने वाले विपिन चंद्रा की, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के लिए उनके द्वारा ड्रीम 11 में बनाई गई टीम को पहला स्थान हासिल हुआ है. 

इसी के साथ उन्होंने एक करोड़ रुपए की धनराशि भी जीत ली है. बता दें कि लीग में पहला स्थान पाकर विपिन चंद्रा रातों रात करोड़पति बन गए हैं. उनकी यह जीत परिवार जनों के लिए खुशियां लेकर आई है. उनके घर बधाई देने आने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. इससे पहले भी उत्तराखंड के कई युवा dream11 में टीम लगाकर करोड़पति बन चुके हैं. विपिन ने ने टीम लगाते हुए 792. 5 अंक अर्जित किए जिसमें उनकी टीम से 10 खिलाड़ी dream11में आए.

यह भी पढ़ें -  Chintal Shivir Surajkund: साईबर विषयों पर उत्तराखंड ने किया प्रस्तुतीकरण, डीजीपी ने दिए अहम सुझाव
Back to top button