उत्तराखंड

उत्तराखंड: बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट, ऐसे रची थी हत्या की साजिश

रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के अकबरपुर फाजिलपुर गांव में बहू ने सास की टोटाटाकी के तंग आकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को मौत के घाट उतार दिया.

रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के अकबरपुर फाजिलपुर गांव में बहू ने सास की टोटाटाकी के तंग आकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को मौत के घाट उतार दिया. घंटों की पूछताछ के बाद बहू टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों का चालान कर दिया है. कोतवाली सिविल लाइंस में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि दिनांक 15 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि फाजिलपुर गांव में एक महिला सावित्री देवी अपने घेर में मृत हालत में मिली है. जब महिला को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी की गई तो उसके बेटे सोनू कुमार ने देखा कि मां के गले पर कुछ निशान है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. इसी बीच 27 फरवरी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए बहू लक्ष्मी एवं गांव के ही जनसेवा केंद्र चलाने वाले एक युवक जोनी को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें -  Delhi MCD Election 2022: उत्तराखंड के रहने वाले वोटर्स पर BJP की नजर, CM धामी ने BJP प्रत्याशियों के पक्ष में की जनसभाएं

पांच घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद बहू लक्ष्मी ने बताया कि उसके गांव के ही जोनी कुमार ने ढाई साल से मधुर संबंध थे. उसका घर में आना-जाना लगा रहता था. यह बात उसकी सास का नागवार गुजरती थी. इस बात को लेकर उसका अपने पति से भी झगड़ा रहता था. इस पर उसकी सास थोडी दूर स्थित घेर में अकेले रहने लगी थी लेकिन उसकी टोकाटाकी जारी रहती थी. 14 फरवरी की रात को परिवार में एक शादी थी. इस दौरान धोखे से सास को खाने में नशे की दवा मिलाकर दे दी. इससे पहले कमरे की कूंडी को तोड़ दिया. जिससे वह कमरा बंद नहीं कर पाई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपित प्रेमी जोनी कुमार एवं बहू लक्ष्मी की निशानदेही पर नशे की गोलियां, दुपट्टा बरामद कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपितों का चालान कर दिया. इस मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशार सिंह, सीओ विवेक कुमार एवं एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे.

Back to top button