उत्तराखंड

उत्तराखंड: पति को छोड़ दूसरे युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी महिला, चौकी के बाहर धरने पर बैठी

हरिद्वार में एक महिला अपने पति को छोड़ दूसरे युवक से शादी करने की जिद करने लगी. इतना ही नहीं महिला पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर चौकी पहुंची और युवक से शादी कराने की मांग को लेकर धरना भी दिया

एक कहावत है कि प्यार करने वाले न तो उम्र देखते है और न ही रिश्ते नाते कुछ ऐसी ही कहानी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सामने आयी है जहाँ एक महिला अपने पति को छोड़ दूसरे युवक से शादी करने की जिद करने लगी. इतना ही नहीं महिला पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर चौकी पहुंची और युवक से शादी कराने की मांग को लेकर धरना भी दिया. दरअसल, एक शादीशुदा महिला अपने पति को छोड़ पथरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के प्रेम में इस कदर पागल हुई कि, अब वो उससे शादी की जिद पर अड़ गई हैं. इसी कड़ी में महिला पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर चौकी पहुंची और युवक से शादी को लेकर धरने पर ही बैठ गई. महिला कुछ समय से पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहती है और एक कंपनी में कार्य करती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात धनपुरा निवासी युवक से हो गई.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्र, सुसाइड नोट में लिखा 'नहीं हो पा रहा है मां मुझसे'

दोनों के बीच बातचीत के बाद मुलाकात का दौर शुरू हो गया. फिर प्यार परवान चढ़ गया, लेकिन कुछ दिन से युवक ने उससे बातचीत और मिलना बंद कर दिया. महिला को पता चला कि युवक की कहीं और शादी होने वाली है. जिसे सुन शनिवार को वो अपनी एक सहेली के साथ फेरूपुर चौकी पहुंच गई और युवक से शादी कराने की मांग करने लगी. महिला के हंगामा करने पर पुलिस ने युवक व उसके स्वजनों को चौकी बुला लिया. वहीं, महिला ने युवक से शादी करने की जिद को लेकर घंटों हंगामा किया और वहीं बैठ गई. चौकी प्रभारी समीप पांडे के समझाने के बाद महिला ने अपनी जिद छोड़ी. पुलिस ने महिला को हिदायत दी है कि वो अपने पति व स्वजनों को अपने साथ लेकर आए.

Back to top button