उत्तराखंड

धामी सरकार ने UKSSSC पेपर लीक मामले में लिया बड़ा फैसला, गड़बड़ी वाली सभी भर्ती परीक्षाएं की जाएँगी रद्द

मुख्यमंत्री धामी ने UKSSSC भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य में गड़बड़ी वाली सभी भर्तियां रद्द करने का फैसला किया है.

इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखड से सामने आ रही जहाँ मुख्यमंत्री धामी ने UKSSSC भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य में गड़बड़ी वाली सभी भर्तियां रद्द करने का फैसला किया है. ये सभी भर्तियां नये सिरे से होंगी. इसके साथ ही गड़बड़ी के मामलों में पकड़े गए सभी आरोपियों को नौकरी से भी बर्खास्त किया जाएगा. सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया जाए. साथ ही यूकेएसएससी के सुचारू संचालन के लिए जल्द ही एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी चाहिए. इसके साथ ही पुलिस जांच में तेजी लाई जाए. दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाए और उनकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जाए. सीएम ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें -  8th Pay Commission -15 फरवरी तक मांगे गए थे सुझाव, उत्तराखंड में नहीं हुई अभी तक ये प्रक्रिया, राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद ने की मांग
Back to top button