उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं. यहां अब तक आए रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही है. वहीँ दूसरी तरफ उत्तराखंड की सबसे चर्चित सीट खटीमा सीट पर चल रहे मुकाबले में बीजेपी की बढ़ती मुश्किलों के साथ ही पार्टी के पोस्टर फेस पुष्कर धामी भी परेशानी में नजर आ रहे हैं.आपको बता दें की खटीमा सीट पर 8 चरणों की मतगणना पूरी हो गई है. अब तक बीजेपी के सीएम पुष्कर धामी को 33175 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 40107 वोट मिले हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को 6932 की लीड मिल रही है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
1 day ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
2 weeks ago














