उत्तराखंडदेहरादूनराज्य समाचारस्पोर्ट्स

सीएम धामी ने टिहरी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कर विजेताओं को पदक प्रदान किए, शीतकालीन पर्यटन थीम पर निर्मित डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर 2025 को भी किया लॉन्च

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी में आयोजित 38 में राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कर विजेताओं को प्रदक प्रदान कर सम्मानित किया । इस दौरान उन्होंने शीतकालीन पर्यटन की थीम पर निर्मित किए गए डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर 2025 को भी लॉन्च किया। सबसे पर सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत नए कृतिमान स्थापित किया जा रहे हैं, यह कदम न केवल प्रदेश के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को दर्शाता है बल्कि यहां भी दर्शाता है कि खेलों के क्षेत्र में अपनी पहचान को मजबूत करने की दिशा में हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश में साहसिक गतिविधियों की असीम संभावनाएं हैं और हमारा प्रयास है कि राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से इनको नहीं पहचान मिल सके, जिसके अंतर्गत चंपावत टिहरी में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  Char Dham Yatra 2023: यात्रा में नहीं चलेंगे बीमार घोड़े-खच्चर, संचालकों को दिखानी होगी यह रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी बांध की झील में कयाकिंग और कैनॉनिंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। कसीएम धामी ने कहा इससे पहले यहां रोइंग प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है। आज से जल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है। यहां जल क्रीड़ा, पर्यटन, अन्य खेलों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस राष्ट्रीय खेल के आयोजन के बाद हमारा टिहरी क्षेत्र अब हब बनकर उभरा है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी होगी। हमारा पूरा प्रयास है कि यहां पूरे साल प्रतियोगिताएं होती रहे, ताकि हमारे आसपास के क्षेत्र में समृद्ध हो और साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button