उत्तराखंड

क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट, सिर और पैर में गंभीर चोट, हालत गंभीर

ऋषभ पंत उत्तराखंड से दिल्ली लौट रहे थे। उनकी कार डिवाइडर से टकराई है। हादसे के बाद कार में आग लग गई। पंत के सिर और पैर में चोट लगी है।

Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं। यह हादसा रुड़की लौटते समय रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ। पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ऋषभ पंत उत्तराखंड से दिल्ली लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई। हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है। उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। इसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील
Back to top button