CM पुष्कर सिंह धामी की ओर से विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के बीच फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई है. आपको बता दें की प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा की ओर से यह शिकायत की गई है. कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने चुनाव आयोग को एक शिकायत देते हुए कहा है कि CM धामी ने गत दिनों बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रेंड एंबेसडर घोषित किया है. जिससे जुड़ी फोटो और फुटेज को विभिन्न समाचार पत्रों, इलैक्टोनिक मीडिया व सोशल मीडिया आदि में प्रचारित प्रासारित भी किया गया. कांग्रेस ने धामी के इस फैसले पर रोक लगाने के संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को ईमेल व डाक के माध्यम से शिकायत भेजी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास का भी चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से दुरुपयोग किया गया है. CM द्वारा ऐसा करना आर्दश चुनाव आचार सहिंता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है. यह स्वतंत्र व निषपक्ष चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया गया है.
Related Articles

अंकिता भंडारी हत्याकांड: कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य सहित तीनों दोषियों को सुनाई उम्रकैद
May 30, 2025

केदारनाथ धाम में फ्री वाईफाई सेवा, रुद्रप्रयाग बना देश का पहला अपना मोबाइल नेटवर्क वाला जिला
May 4, 2025