उत्तराखंड
Trending

यात्रीगण ध्यान दें: काठगोदाम से मुंबई के लिए चलेगी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और अन्य डिटेल्स

गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मुंबई-काठगोदाम के बीच ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

गर्मियों की छुट्टी शुरू होने वाली है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घूमने का और अपने घरों को जाने का प्लान बनाते हैं. इस दौरान ट्रेन में अचानक से भीड़ बढ़ जाती है. लोग घूमने के लिए महीनों पहले प्लान बना लेते हैं और रेलवे रिजर्वेशन करा लेते हैं. गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए  भारतीय रेलवे ने मुंबई-काठगोदाम के बीच ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 20 अप्रैल से 16 जून तक मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम के लिए स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. मुंबई-काठगोदाम के बीच चलने वाली यह ट्रेन वाया मथुरा,कासगंज से बरेली रूट पर संचालित होगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेश गाड़ी संख्या 09075 प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11 बजे छूटकर दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.  वापसी यात्रा में काठगोदाम-मुंबई सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेश गाड़ी संख्या 09076 प्रत्येक गुरुवार को काठगोदाम से सांय 5.30 बजे मुंबई को प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन शुक्रवार काे रात्री 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. इस ट्रेन का सबसे अधिक फायदा पर्यटन क्षेत्र में विकास को होगा. मुंबई से उत्तराखंड के बीच के क्षेत्रों के लोगों को गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए सीधा जुड़ाव होगा. पर्यटकों को आने जाने के लिए यह विशेष समर स्पेशल ट्रेन काफी सुविधाजनक होगी. साथ ही आपको बता दें की  ट्रेन संख्‍या 09075 / की बुकिंग 15 अप्रैल, 2022 से रेलवे स्टेशन तथा आईआरटीसी की www.irctc.co.in वेबसाइट पर शुरू हो गयी है. 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस कपल की जमकर हो रही तारीफ, बेटी को पहली बार आए पीरियड्स तो पिता ने दी पार्टी

17 कोच की रहेगी स्पेशल ट्रेन

इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 6, साधारण द्वितीय श्रेणाी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 एवं SLRD के 2 कोचों सहित कुल 17 कोच तथा 1 जून से 16 जून 2022 तक शयनयान के 8, साधारण द्वितीय श्रेणाी के 2, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 एवं SLRD के 2 कोचों सहित कुल 17 लगाये कोच लगाए जाएंगे. उक्त आशय की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है.

Back to top button