उत्तराखंडदेश-दुनिया

अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 15 तीर्थयात्रियों की मौत.. 40 लापता

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक 15 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.

अमरनाथ यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक 15 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लंगर (सामुदायिक रसोई) और 25 यात्री तंबू बह गए. करीब 40 तीर्थयात्री लापता हैं. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली है.

बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 5:30 बजे बादल फटा है. आईटीबीपी पीआरओ ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, बारिश अभी भी जारी है. खतरे के स्तर को देखते हुए क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. अगर मौसम सामान्य रहा और अस्थायी व्यवस्था की गई तो कल से यात्रा फिर से शुरू की जा सकती है. घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बादल फटने के मद्देनजर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 

  • एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253
  • कश्मीर संभागीय हेल्पलाइन: 0194-2496240
  • श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149
यह भी पढ़ें -  Bank Holiday December 2022: फटाफट निपटा लें काम! अगले महीने 13 दिन बैंक रहेंगे बंद..देखें लिस्ट
Back to top button