उत्तराखंड

उत्तराखंड: मुख्य सचिव एसएस संधू का 6 माह का बढ़ा सेवा कार्यकाल, आदेश जारी

राज्य के मुख्य सचिव डॉ ऐसे संधु को केंद्र ने आगामी 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है.

उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि राज्य के मुख्य सचिव डॉ ऐसे संधु को केंद्र ने आगामी 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है. सेवा विस्तार मिलने से प्रदेश की तमाम योजनाओं पर भी इसका सीधा असर दिखाई देगा ज्ञात हो कि मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू इसी महीने का 30 जुलाई को रिटायर हो रहे थे, और पिछले लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा तेज थी कि उनको सेवा विस्तार दिया जा सकता है. हालांकि इस पर सस्पेंस बरकरार था और इन सभी आशंकाओं को विराम देते हुए आखिरकार केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार से जुड़ा आदेश जारी हो गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भू-कानून,, लंबे जनआंदोलन के बाद सफलता की पहली किरण…

आपको बता दें कि मुख्य सचिव 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इसी महीने 5 जुलाई को  मुख्य सचिव के तौर पर अपना 2 साल का कार्यकाल पूरा किया है. आपको बता दें कि राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण योजना के गतिमान होने के बीच मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार की आशंका व्यक्त की जा रही थी. और इसे इन योजनाओं के लिए जरूरी भी माना जा रहा था. लिहाजा केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दिया गया है इस तरह अब मुख्य सचिव के तौर पर वे 2024 जनवरी तक काम करते रहेंगे.

Back to top button