उत्तराखंडचारधाम/पर्यटन

डगमगा रही चारधाम यात्रा व्यवस्था, सीएम धामी ने की आने वाले श्रद्धालुओं से अपिल

चार धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की अपील

चार धाम यात्रा के शुरू होते ही उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है। यहां श्रद्धालु इतनी तादाद में पहुंच रहे हैं, जिसका अंदाजा शासन प्रशासन को नहीं था। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि चारधाम में धारण क्षमता से अधिक श्रद्धालु प्रति दिन पहुंच रहे हैं। दरअसल, इस बार दो वर्ष बाद कोरोना की छाया से मुक्त होकर बिना किसी प्रतिबंध के चार धाम यात्रा शुरू हुई है। ऐसे में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यात्रा करने के लिए पहुंचने वाले हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को लेकर अपील करते हुए कहा, पहले दिन ही यहां ज्‍यादा पर्यटक और श्रद्धालु आ गए हैं। हमने सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रखी हैं, लेकिन जितनी व्यवस्थाएं कर रखी हैं उससे कई ज्‍यादा संख्या में लोग आ रहे हैं। जिसके कारण कुछ लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, रात का तापमान कम होने से पर्यटकों को परेशानी हो रही है। हालांकि सरकार ने अपनी तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की है और आगे इसमें और बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने वर्तमान में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सभी से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें। इसके बाद ही आगे की यात्रा करें।

यह भी पढ़ें -  IMA Recruitment 2022: इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Back to top button