देहरादून DIT की छात्रा रह चुकी अवंतिका शर्मा का चयन दुनिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन मे 1.25 करोड़ सालाना पैकेज पर हुआ है.अवंतिका ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार साथ राज्य और कॉलेज का नाम ऊंचा कर दिया है.अवंतिका की इस उपलब्धि पर विवि के हेड अनुज अग्रवाल ने अवंतिका को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अवंतिका की ये उपलब्धि खुद उसकी शानदार मेहनत के साथ ही डीआईटी के शिक्षकों के परिश्रम और लगन का नतीजा भी है.आपको बता दें की अवंतिका जिला शामली क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी हैं.उनके पिता संजीव कुमार गांव में ही स्कूल चलाते हैं.संजीव कुमार ने बताया अवंतिका ने 2020 में डीआइटी विश्वविद्यालय देहरादून से स्नातक की उपाधि प्राप्त की.इसके बाद द स्टेट यूनिवर्सिटी आफ न्यूयार्क, संयुक्त राज्य अमेरिका से डेटा साइंस में मास्टर डिग्री करने का निर्णय लिया.अब उनका चयन अमेजॉन में हो गया है.
बताते चलें कि विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर जी रघुरामा द्वारा बीते रोज आयोजित हुए सम्मान समारोह में अवंतिका तथा उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया.साथ ही उन्होंने कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं को भी अवंतिका से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया.वही अपनी इस उपलब्धि पर अवंतिका शर्मा का कहना है कि डीआईटी को चुनना मेरे जीवन का सबसे सही एवं फायदेमंद फैसला था. अवंतिका ने कहा कि विश्वविद्यालय में मैंने सही मायने में कल्पना करना, आकांक्षा करना और हासिल करना सीखा.तकनीकी दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार एक आत्मविश्वासी व्यक्ति में बदलने के लिए करियर डेवलपमेंट सेल (सीडीसी) और करियर सर्विसेज सेल (सीएससी) को धन्यवाद देना चाहती हूं.हर किसी के लिए मेरा संदेश सरल है, बाहर निकलो, चमको और जीवन में कमियों के बावजूद कभी हार मत मानो.