उत्तरकाशी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है अपनी मां का इलाज करवाकर लौट रहे दो सगे भाइयों की कार हादसे का शिकार हो गई है. दुर्घटना में मां और छोटे भाई की मौत हो गई. बडेथ- बनचौरा रोड पर हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और गंभीर घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भर्ती करवाया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के एक कार सड़क से 300-400 मीटर नीचे खाई में गिरी गई. इस हादसे में पवना देवी (48) पत्नी रूकम सिंह और विकास (22) की मौके पर ही मौत हो गई. विकास आर्मी में कार्यरत था. हादसे में दूसरा भाई भूपेन्द्र (25) गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. भूपेंद्र भी आर्मी में कार्यरत है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
6 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














