पंजाब के भटिंडा से उत्तराखंड के जवान की शहीद होने की खबर आई है. यहां गढ़वाल राइफल में तैनात जवान सूरज बिष्ट की कमांडो ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई. सूरज के निधन की खबर के बाद नारायणबगड़ के साथ ही कंशोला गांव में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक चमोली विकासखण्ड नारायणबगड़ ग्राम कसोला के सूरज सिंह बिष्ट 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. सूरज के पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर आसाम राइफल में तैनात है. सूरज बिष्ट तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. सूरज का भाई पंकज भी आर्मी में तैनात है, सूरज बिष्ट की शहीद होने की खबर से क्षेत्र सहित गांव शोक की लहर छा गई . शहीद जवान का पार्थिव शरीर कल सैन्य सम्मान के साथ गांव लाया जाएगा.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
6 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














