उत्तराखंड

CM पुष्कर सिंह धामी पर है 48 लाख का कर्ज, जानिए- सीएम की संपत्ति का पूरा ब्यौरा

CM पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में नामांकन किया है.नामांकन करने के साथ ही उन्होंने एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.

चम्पावत से उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी CM पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में नामांकन किया है.नामांकन करने के साथ ही उन्होंने एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. हलफनामे के अनुसार सीएम धामी ने एसबीआई देहरादून से 4783461 रुपये का कर्ज लिया है.सीएम के पास 42340 नगदी और खाते में ढाई करोड़ रुपये जमा है.पत्नी गीता धामी के पास 40 हजार रुपये नगद और खाते में दस लाख रुपये जमा हैं.पुत्र दिवाकर और प्रभाकर धामी के खाते में 86 हजार रुपये जमा हैं.

सीएम धामी के पास 50 ग्राम सोना, डेढ़ लाख रुपये मूल्य की एक राइफल, पत्नी गीता के पास 120 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी है.सीएम के नाम 1.60 लाख की एनएससी, 16 लाख की एलआईसी, पत्नी के नाम छह लाख की एलआईसी और दोनों पुत्रों के नाम तीन लाख की एनएससी है.सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम नगला तराई खटीमा में 1.898 एकड़ जमीन और डिफेंस कॉलोनी देहरादून में 6501 वर्ग फुट का प्लॉट है.जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 1.57 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीण निर्माण विभाग , प्रखण्ड कोटद्वार के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया
Back to top button