उत्तराखंडस्पोर्ट्स

नमन अवार्ड मिलने पर लक्ष्य रायचंदानी को सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने दी बधाई

नमन अवार्ड मिलने पर लक्ष्य रायचंदानी को सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने दी बधाई

 

मुंबई में नमन अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अध्यक्ष डाक्टर गिरीश गोयल तथा सचिव माहिम वर्मा ने बधाई दी। और कहा कि लक्ष्य रायचंदानी ने पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

बीसीसीआई नमन पुरस्कार समारोह 1 फरवरी 2025 को मुंबई में हुआ, जहां भारतीय क्रिकेट में पिछले साल की बेहतरीन उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। इसमें पुरुष और महिला दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और कई बड़े पुरस्कार दिए गए।

उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी को जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: U16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने पर मुंबई में नमन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएयू के सचिव माहिम वर्मा भी साथ में रहे।

यह भी पढ़ें -  चमोली ट्रीटमेंट प्लांट हादसे में बड़ी कार्रवाई, विद्युत उपकरणों के संचालन में लापरवाही करने वाले 3 गिरफ्तार

नमन अवार्ड समारोह में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी सम्मान मिला, जिससे भारतीय क्रिकेट में मौजूद गहरी प्रतिभा का पता चलता है।

 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि लक्ष्य रायचंदानी वर्ष 2023-24 में भी उत्तराखंड के बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं और उनके खेल में लगातार सुधार आता जा रहा है।

सीएयू के सभी पदाधिकारीगण और खिलाड़ियों ने लक्ष्य रायचंदानी को नमन अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की और जमकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button