इसलिए कहते हैं कि शराब शरीर के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक होती है. नशे की लत का अंजाम क्या होता है? ये उन परिवारों से पूछिए जहां मातम पसरा हुआ है. उत्तराखंड के हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में शनिवार का दिन बेहद मनहूस रहा. 7 लोगों पर जहरीली शराब मौत बनकर टूटी. कई घरों से चीख-चीखकर रोने की आवाजें आ रही थीं. जिन्हें सुनकर इलाके के लोग सिहर उठे. मृतकों के घर पहुंच कर जब उन्होंने मंजर देखा तो सन्न रह गए. शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक पांच लोग दम तोड़ चुके हैं, इससे पहले शुक्रवार दिन में दो लोगों की मौत हुई थी. ये सभी मौतें कच्ची शराब पीने से हुई हैं. वहीं पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आनन-फानन में गांव पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते वोटरों को लुभाने के लिए शराब का लालच दिया जा रहा है.
बता दें कि वोटरों को रिझाने के लिए हमेशा की तरह इस बार भी प्रत्याशी शराब का सहारा ले रहे हैं. लेकिन यह शराब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रत्याशियों द्वारा कच्ची शराब लोगों में धड़ल्ले से बांटी जा रही थी. बता दें कि साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में कच्ची शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. तभी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. माना जा रहा था 40 लोगों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन नींद से जाग गया होगा, लेकिन अभी भी जिस तरह से जिले में कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं. उससे एक बार फिर पुलिस की कलई खुल गई है. आपको बता दें की पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ और खुल गढ़ में प्रत्याशियों की कच्ची जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई, इनमें पांच ग्रामीणों की मौत अपने घर पर हुई. जबकि दो ग्रामीणों ने जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.