उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला जारी है अभी फिर एक सड़क हादसे की खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां अल सुबह एक ट्रक दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से तीन शव बरामद किये. हादसे में मारे गए तीन लोगों के शवों में से चालक की पहचान अभी तक हुई है. बाकी दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं घटना रात तीन बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा था.
Related Articles

अंकिता भंडारी हत्याकांड: कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य सहित तीनों दोषियों को सुनाई उम्रकैद
May 30, 2025

केदारनाथ धाम में फ्री वाईफाई सेवा, रुद्रप्रयाग बना देश का पहला अपना मोबाइल नेटवर्क वाला जिला
May 4, 2025