उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इस जिले में DM ने स्कूल बंद करने के दिए निर्देश

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी वाले जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है. गुरुवार सुबह से ही देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी वाले जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। कई जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। जिसको मध्यनजर रखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस कड़-कड़ाती सर्दी में घरों से बाहर, यदि आवश्यक हो, तभी निकलें। उन्होेने नगर निगम, नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गरीब एंव निराश्रित लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था कराये साथ ही ऐसे लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल, रजाई वितरण कार्य भी अपने-अपने क्षेत्रों में करें। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी हाई अलर्ट के तहत आज व कल 4 फरवरी को भारी वर्षा व बर्फवारी के मद्देनजर लोगो से अनुरोध किया है कि वे सर्दी से बचने के लिए अलाव के साथ ही अन्य गर्मी लाने वाले उपकरणों का प्रयोग कर अपने आप को बचाएँ तथा लोगों को जागरूक करें कि वे सर्दी के इस मौसम में बाहर न निकले तथा अधिकाधिक गरम कपडों का प्रयोग करें। उन्होंने ठंडी से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये। साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के शासकीय एंव अशासकीय विद्यालयों को 04 फरवरी को बन्द रखने के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिये।

यह भी पढ़ें -  शर्मनाक: उधम सिंह नगर में एक पिता ने नाबालिक बेटी के साथ किया दुष्कर्म

यह भी पढें:- उत्तराखंड में अगले 48 घंटे इन जिलों में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, सतर्क रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button