उत्तराखंडमौसम

सतर्क रहें: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटे 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 24 घंटे में भारी बारिश की सम्भावना है.

उत्तराखंड में मॉनसून समाप्ति की ओर है फिर भी मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है. रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आज भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है, जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 24 घंटे में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. इस संबंध में राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को 24 घंटे सतर्क रहने को कहा गया है. उत्तराखंड में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C के लगभग रहेंगे. आज राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 24°C के लगभग रहेगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मौसम ने मार्च महीने मे ही बदले अपने तेवर, जबरदस्त गर्मी का अहसास, टूटा रिकॉर्ड...
Back to top button