उत्तराखंड

दुःखद खबर: 51 यात्री लेकर जा रही बस नदी में गिरी, छह लोगो की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड की सीमा से सटे नेपाल में एक बस के नदी में गिरने से छह यात्रियों की मौत हो गई. बस कपिलवस्तु से काठमांडो जा रही थी.

उत्तराखंड की सीमा से सटे नेपाल में एक बस के नदी में गिरने से छह यात्रियों की मौत हो गई. बस कपिलवस्तु से काठमांडो जा रही थी. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को काठमांडो भेजा गया है. अन्य का गजुरी के अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसा बुधवार सुबह पांच बजे दाढिंग के गजुरी गांव पालिका पांच के घाटबेंसी नामक स्थान पर हुआ. जिला प्रहरी कार्यालय धाढिंग के प्रहरी प्रवक्ता प्रहरी उप निरीक्षक संतुलाल प्रसाद जायसवाल ने बताया कि बस में 51 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि अब तक 38 सवारियों को नदी से बाहर निकाला गया है. बस चालक 38 वर्षीय हरीराम हरीजन निवासी रुपंदेही लुंबिनी संस्कृति नगरपालिका नौ को नेपाल प्रहरी ने पकड़ लिया है. उससे हादसे के कारणों की पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में Minority Education Bill लागू — मदरसों को लेनी होगी मान्यता
Back to top button