चकराता से विकासनगर के लिए जा रही एक यूटिलिटी खाई में गिर गई. जिसमें तीन लोग सवार थे. दो की मौके पर मौत हो गई. यूटिलिटी श्म्भर क्वानू गांव से सुबह सात बजे विकासनगर के लिए चली थी. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. यूटिलिटी खाई में पलटकर टोंस नदी में जा गिरी यूटिलिटी में एक महिला सहित एक ही परिवार से तीन लोग सवार थे. जिनमें दो की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को खाई से निकालकर निजी वाहन से उपचार के लिए विकास नगर भिजवाया गया. मृतकों में पूरण सिंह पुत्र बरदावर सिंह 48 साल निवासी मैलोत क्वानू चकराता और मनोज पुत्र राजेंद्र सिंह 27 साल निवासी मैलोत क्वानू शामिल हैं. घायल महिला की पहचान सामो देवी पत्नी पूरण सिंह 42 साल के रूप में हुई है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
2 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
2 weeks ago














