उत्तराखंड

22 जनवरी को उत्तराखंड में रहेगा अलर्ट, बॉर्डर एरिया पर बढ़ेगी चेकिंग

अयोध्या में 22 जनवरी को होनी वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड राज्य में अलर्ट कर दिया गया है.

अयोध्या में 22 जनवरी को होनी वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड राज्य में अलर्ट कर दिया गया है. देहरादून में एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने रेंज और जिला प्रभारियों की बैठक ली. जिसमें पुलिस और खुफिया विभाग को पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. एडीजी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स मैनेजमेंट पुख्ता किया जाए. 

इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस के लिए भी सतर्क रहते हुए महत्वपूर्ण स्थलों,रेलवे,बस स्टेशनों, पार्किंग,भीड़-भाड़ इलाकों और धार्मिक स्थलों पर विशेष चेकिंग के भी निर्देश दिए.  इसके अलावा राज्य से चलने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग के भी निर्देश दिए गए. सीमावर्ती राज्यों, जनपदों के बॉर्डर व चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं. होटल, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउसों में विदेशी नागरिकों के ठहरने संबंधित सी- फॉर्म के नियमों का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा गया है.

यह भी पढ़ें -  कलयुगी मां: कोरोनेशन अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी
Back to top button