पहाड़ में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है. ताजा मामला चमोली का है. जहां कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वहीं 2 की मौत हो गई और आठ लोग घायल हैं. दो की घटनास्थल व एक की चिकित्सालय ले जाते हुए मौत हुई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा घनियाल धार के पास हुआ. जहां बोलेरो वाहन खाई में गिर गया. वाहन में 11 लोग सवार बताये जा रहे हैं. यह बोलेरो वाहन कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रहा था. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया जा रहा है. वाहन सवार स्थानीय निवासी थे.