उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में पंचायत चुनाव मतगणना के लिए 470 कार्मिकों का पारदर्शी चयन

एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी, 29 और 30 जुलाई को होगा प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग, 23 जुलाई 2025 —
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में मतगणना प्रक्रिया के लिए नियुक्त कार्मिकों का रेंडमाइजेशन बुधवार को एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 470 कार्मिकों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जानकारी दी कि तीनों विकासखंडों — अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ — के लिए कुल 94 मतगणना सुपरवाइजर और 376 मतगणना सहायक चयनित किए गए हैं। विकासखंडवार मतगणना टेबलों की संख्या अगस्त्यमुनि में 30, जखोली में 25 और ऊखीमठ में 12 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें -  जोशीमठ भू धंसाव: प्रभावित परिवारों को अग्रिम राहत के तौर पर 3.72 करोड़ रूपये की धनराशि वितरित

29 और 30 जुलाई को होगा प्रशिक्षण

सभी चयनित कार्मिकों को 29 जुलाई को मतगणना से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। द्वितीय प्रशिक्षण 30 जुलाई को संबंधित विकासखंडों में रिटर्निंग ऑफिसर्स की निगरानी में आयोजित किया जाएगा ताकि मतगणना प्रक्रिया त्रुटिरहित, निष्पक्ष और सुगम बनी रहे।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव एवं मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

Back to top button