उत्तराखंडमौसम

Uttarakhand Weather: 4 जिलों में बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट, पहाड़ों में यात्रा से बचें

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है साथ ही नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर ज़िले में भी तेज बारिश की संभावना है

उत्तराखंड  में अभी लोगों को मौसम से राहत मिलने के आसार नही है. प्रदेश में मानसून एक बार फिर कड़े तेवर दिखा सकता है.खासकर कुमाऊं में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है साथ ही नैनीताल, चंपावत  और बागेश्वर ज़िले में भी तेज बारिश की संभावना बताते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है साथ ही यह भी हिदायत दी है कि पहाड़ों में इस दौरान सफर करने से लोग बचें. 

प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा कि आगामी 3 सितंबर तक प्रदेश में यह अलर्ट रहेगा और इस दौरान कई ज़िलों व इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यह अलर्ट पहाड़ी व मैदानी दोनों इलाकों के लिए जारी किया है.  मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ ही आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें -  22 जनवरी को छुट्टी को लेकर धामी सरकार का बड़ा  फैसला, आदेश जारी
Back to top button