उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना पैठाणी अंतर्गत तीन महिलाएं संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई हैं. परिजनों ने इस संबंध में थानाध्यक्ष पैठाणी से इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. कोतवाल वीरेंद्र रमोला ने बताया कि ये तीनों महिलाएं अलग-अलग दिनों पर घर से लापता हुई हैं. बताया कि पैठाणी के तहसील चाकीसैंण के सौठी गांव निवासी 27 साल की अंजू देवी बीते 10 अगस्त से घर से लापता है. वहीं, 4 सितंबर को गडोली निवासी 22 साल की अन्नपूर्णा उर्फ रिया भी लापता हो गई है. जबकि 23 सितंबर को पैठाणी निवासी ललिता देवी बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं. बताया जा रहा है कि परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, उनका कुछ अता-पता नहीं चल सका जिसके बाद इन सभी के परिजनों ने थाने में आकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीँ पुलिस द्वारा सभी लापता महिलाओं की खोजबीन चल रही है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
5 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














