उत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराखंड: भागीरथी-2 चोटी के पास एवलांच की घटना, पर्वतारोही दल के एक सदस्य की मौत

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री घाटी की भागीरथी-2 की चोटी के आरोहण को गए 20 सदस्यीय दल के एक सदस्य की मौत हो गई.

उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री घाटी की भागीरथी-2 की चोटी के आरोहण को गए  20 सदस्यीय दल के एक सदस्य की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पर्वतारोही दल भागीरथी-2 चोटी का आरोहण कर वापस लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में एवलांच आ गया और उसकी चपेट में आने से एक स्थानीय पर्वतारोही की मौत हो गई. इसकी सूचना दल ने गंगोत्री नेशनल पार्क सहित आपदा प्रबंधन विभाग को दी है.आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, एवलांच में दबे युवक का शव दल के सदस्यों ने भोजवासा पहुंचा दिया है.

जानकारी के अनुसार, 24 जून को एक 20 सदस्यीय दल भागीरथी-2 के आरोहण के लिए गया था.बीते मंगलवार को सफल आरोहण के बाद पूरा दल वापस लौट रहा था.उसी समय एवलांच आने के कारण दल के साथ गया एक हेल्पर एवलांच की चपेट में आ गया.उसकी मौके पर ही मौत हो गई.जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि स्थानीय युवक कामर गांव का बताया जा रहा है.बृहस्पतिवार को युवक का शव गंगोत्री पहुंचने की संभावना है.गंगोत्री घाटी में पर्वतारोहण में स्थानीय युवक के मरने की यह दूसरी घटना है.इससे पहले कांलीदीखाल ट्रैक पर गए वरिष्ठ गाइड की भी बीमारी के कारण मौत हो गई थी.जिसका शव करीब 15 दिन बाद उत्तरकाशी लाया गया था.वहीं भागीरथी-2 आरोहण के दौरान एवलांच की चपेट में आने वाले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें -  Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिजाज, पांच जिलों में झमाझम बारिश
Back to top button