उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान आज 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रदेश के 10 से अधिक जिलों के 40 विकासखंडों में मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
दूसरे चरण में कुल 21,57,199 मतदाता शामिल हैं, जिनमें 10,45,643 महिलाएं और शेष पुरुष एवं अन्य मतदाता हैं। ये मतदाता ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान कर रहे हैं। इस चरण में कुल 14,751 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और 5,033 पदों के लिए चुनाव हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की व्यवस्था के लिए 4,433 पोलिंग पार्टियों की तैनाती की है और कुल 4,709 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीएमआरएफ की टीमें भी संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात हैं।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदान की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यदि किसी मतदान केंद्र पर प्राकृतिक आपदा के कारण मतदान नहीं हो पाया, तो उसके लिए 30 जुलाई को पुनः मतदान कराया जाएगा। सभी चरणों की मतगणना 31 जुलाई को होगी।