उत्तराखंड

दुखद खबर: पौड़ी गढ़वाल का लाल पंजाब में शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर

पौड़ी गढ़वाल का एक और लाल सीमा पर शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान आकाश भंडारी के रूप में हुई है.

पहाड़ के एक और लाल ने उत्तराखंड की सैन्य परंपरा का निर्वहन करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.पौड़ी गढ़वाल का एक और लाल सीमा पर शहीद हो गया है.शहीद जवान की पहचान आकाश भंडारी के रूप में हुई है,और मूल रूप से आकाश राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के सिल्डी गांव का रहने वाला था.आकाश भंडारी 21 गढ़वाल राइफल्स में बतौर राइफलमैन कार्यरत थे और वर्तमान में उनकी तैनाती पंजाब के फिरोजपुर में थी.अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से आकाश का निधन हो गया.

जवान बेटे की शहादत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है.आपको बता आकाश भंडारी 2017 में सेना में भर्ती हुए थे.उनके पिता अजय भंडारी दिल्ली के केंद्रीय संस्थान में तैनात हैं.पुत्र के सेना में भर्ती होने के बाद आकाश के माता-पिता व परिजन काफी खुश थे.बताया जा रहा है कि आकाश की माता गंभीर बीमारी से जूझ रही है और दिल्ली के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. उनका पार्थिव शरीर जल्द ही उनके गांव लाया जाएगा.  

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Sting Case:CBI कोर्ट में पेश हुए हरीश-हरक-उमेश, 15 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
Back to top button