उत्तराखंडदेहरादून

जगहों के बाद अब इन स्कूलों के नाम बदलने जा रहे, सीएम धामी ने की घोषणा

देहरादून।

जगहों के बाद कई स्कूलों के बदलेंगे नाम, दायित्वधारी मंत्री बोलीं- ये अच्छी पहल‌

जगहों के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई स्कूलों के नाम बदलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूलों के नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर रखने की घोषणा की है, जो शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। ज्यादा जानकारी देते हुए सरकार की दायित्वधारी मंत्री मधु भट्ट ने बताया कि ये सीएम धामी और भाजपा सरकार की अच्छी पहल‌ है। मधू भट्ट ने कहा कि बच्चे स्कूल से ही प्रेरणा लेते हैं और सीखते हैं ऐसे में अगर स्कूलों के ही नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर होते हैं, तो ये सरकार की अच्छी पहल‌है है।

यह भी पढ़ें -  Haridwar Panchayat Election: BJP का बेहतरीन प्रदर्शन, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत पांच ब्लॉकों में भगवा ही भगवा

मधु भट्ट, दायित्वधारी मंत्री, उत्तराखंड

स्कूलों के नाम

रा.इ.का. थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का नाम शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी रा.इ.का. थाती बूढ़ाकेदार, रा.इ.का. दुबचौडा चम्पावत का नाम शहीद लांस नायक विक्रम सिंह रा०इ०का० दुबचौड़ा, चम्पावत, रा.इ.का. हटाल (चकराता)।

देहरादून का नाम स्व० पंडित झांऊराम शर्मा रा.इ.का. हटाल, (चकराता) देहरादून, रा.इ.का. सैंधर (बीरोंखाल) पौडी गढ़वाल का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शम्भू प्रसाद जोशी रा.इ.का. सैंधर, (बीरोखाल) पौडी गढवाल के नाम परिवर्तन किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button