उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हादसा: पत्थर की चपेट में आकर नदी में गिरी कार, एक की मौत, बच्ची समेत पांच घायल

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हादसा: पत्थर की चपेट में आकर नदी में गिरी कार, एक की मौत, बच्ची समेत पांच घायल

काकड़ा गाड में एक कार अचानक खाई में नदी के किनारे जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई

रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ा गाड़ के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर मंदाकनी नदी किनारे जा गिरी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक बच्ची समेत पांच घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि ले जाया गया। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे।

रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ा गाड के समीप चोपता से लौट रही एक कार रविवार शाम करीब सवा 6 बजे पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर मंदाकनी नदी किनारे जा गिरी। कार में चालक सहित 6 लोग सवार थे। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि दुर्घटना में चालक मुकेश कुमार (40) निवासी शांतिनगर, बाराबंकी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर.. यहाँ भरभरा कर गिरी मकान की छत,  दंपति घायल

घटना में अंजलि मौर्य (32) पत्नी मुकेश मौर्य निवासी जैयदपुर शांतिनगर, बाराबंकी, रचना पत्नी अरुण मौर्य निवासी के शरबाग लाटोश रोड लखनऊ, अरुण मौर्य (40), पिहू (ढाई वर्ष) पुत्री अरुण मौर्य व अमोली (5) पुत्री मुकेश घायल हो गए। जिन्हें 108 के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी लाया गया है। वहीं केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने सीएमओ रुद्रप्रयाग को फोन कर घायलों को हर संभव सहयोग के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button