उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड: ससुर की प्रॉपर्टी के लालच में जीजा ने अपने ही साले को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार की बुग्गावाला थाना पुलिस ने तीन दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया. घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार की बुग्गावाला थाना पुलिस ने तीन दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया. घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल 31 दिसंबर को प्रॉपर्टी के लालच में तीन लोगों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी. जिसके बाद पता चला कि अपने ससुर की करोड़ों की प्रॉपर्टी कब्जाने के लालच में जीजा ने ही अपने साले को मौत के घाट उतार दिया था, और शव को तेलपुरा नदी की रेत में दबा दिया था. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एसएसपी ने बताया कि मुकीम अपने पिता का इकलौता बेटा था. पिता के पास मुनाफे वाली बहुत जमीन थी. मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसीयत अपने नाम करवा ली थी.

यह भी पढ़ें -  बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, केंद्रीय विद्यालयों में 29 हजार पदों पर निकली भर्ती..जल्द करें आवेदन

मुकीम की शादी तय होने का पता चलने पर अमजद को लगा कि संपत्ति अब हाथ से निकल गई. इसलिए उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. 29 दिसंबर की रात मुकीम को बुलाया. आरोपियों ने मिलकर पहले शराब पी और जबरन मुकीम को पिलाई. इसके बाद तेलपुरा नदी पर ले जाकर दो आरोपियों ने हाथ, पैर पकड़े और एक ने गमछे से गला घोंटा. अधमरा होने पर गाड़ी खींचने वाली चेन के बोल्ट को इसके गले में घोंपकर हत्या कर दी. बुग्गावाला एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी अमजद के खिलाफ बिहारीगढ़ थाने में डकैती और गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है. साईर अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आर्म्स एक्ट, चोरी के मामले में दो मुकदमे दर्ज हैं.

Back to top button