उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आज घना कोहरा छाएगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऊधमसिंह नगर जिले में रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. हरिद्वार जिले के लिए भी कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि सुबह-शाम शीतलहर चलने से ठंड का अहसास होगा. उधर मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से सुबह-शाम के साथ रात को भी सूखी ठंड सताएगी. प्रदेश के किसी भी जिले में अभी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं. बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे तक हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाया रहा. जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.