ऋषिकेष में आइडीपीएल स्थित श्री राम मंदिर को चोरों ने बीती रात अपना निशाना बनाया. मंदिर के भीतर ग्रिल तोड़कर चोरों ने यहां दान पात्रों को तोड़कर कैश चराया. मंदिर समिति के सचिव हरेंद्र त्यागी ने पुलिस चौकी में दी तहरीर में अवगत कराया की मंदिर के पुजारी गिरीश जोशी गुरुवार की सुबह मंदिर पहुंचे तो यहां मुख्य ग्रिल का ताला टूटा हुआ था. अंदर मंदिर में स्थित दान पत्र टूटे हुए थे.
उन्होंने बताया कि यहां चार दान पात्र हैं. दो दानपात्र को तोड़कर उसके अंदर से नकदी चुरा ली थी. दो दान पात्र वह नहीं तोड़ पाए. मंदिर के आंगन में रेजगारी बिखरी मिली है, पास में एक चाकू मिला है. मंदिर सचिव ने बताया कि डेढ़ वर्षो से दानपत्र नहीं खोले गए थे. टाउनशिप परिसर में कुछ माह पूर्व दुर्गा मंदिर में भी इसी तरह की चोरी हुई थी. चोर माता का चांदी का छात्र चुरा कर ले गए थे. इससे पूर्व यहां स्थित गुरुद्वारा में भी रोशनदान से घुसकर इसी तरह की चोरी को अंजाम दिया गया था.