उत्तराखंड के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में आज को घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. हालांकि, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम में बदलाव के बाद ठंड में वृद्धि हो सकती है. वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब बादलों का असर खत्म हो गया है. ऐसे में ठंडक ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इससे देहरादून में ठिठुरन बढ़ गई है. कुछ क्षेत्रों में रात के समय हल्का कोहरा भी छाने लगा है. दिन के समय चटख धूप खिल रही है. इससे अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है.
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील भी की है. रविवार को देहरादून, पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके कारण सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. दिन के समय अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क बना है. बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है, कि 12 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं- कहीं बदल छाने के आसार हैं, और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाएगा.