आम लोगों पर कुत्तों के हमलों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब उत्तराखंड के हरिद्वार से डॉग अटैक का एक हैरान करने वाला केस सामने आया है. पुलिस के मुताबिक एक 70 साल की महिला पिटबुल कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने महिला को कुत्ते से छुड़ाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. महिला के बेटे ने कुत्ते के स्वामी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा निवासी संजय पुत्र भोपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी मां केला देवी शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे किसी काम से पोस्ट ऑफिस वाली गली में जा रही थी.
एक घर के सामने से गुजरने के दौरान खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने घर से निकलकर उनपर जानलेवा हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह उनको छुड़ाया. इसके बाद गंभीर हालत में उनको रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां एंटी रैबीज और सिरम इंजेक्शन दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि महिला को बुरी तरह नोंचा हुआ था. बुजुर्ग महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए कुत्ता मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.