उत्तराखंडबागेश्वर

उत्तराखंडः संगीत चल रहा था, रिश्तेदार पहुंच गए थे, बारात से एक दिन पहले शादी से मुकरा दूल्हा…कर दी ये डिमांड

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से शादी टूटने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बारात आने से एक दिन पहले लड़के ने शादी से इनकार कर दिया.

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से शादी टूटने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बारात आने से एक दिन पहले लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन पक्ष का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने के चलते दूल्हे ने शादी तोड़ दी. दूल्हे के इस फैसले से दुल्हन हड़कंप मच गया और सारी तैयारी धरी की धरी रह गई. दुल्हन के घर पहुंचे सभी रिश्तेदार भी हैरान परेशान हो गए हैं. पीड़ित दुल्हन के माता-पिता को सदमे में चले गए. दुल्हन ने कपकोट थाने में वर पक्ष के खिलाफ कपकोट थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. दुल्हन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह 4 दिसंबर को होना था. कार्ड वितरित हो चुके थे. घर में महिला संगीत चल रही थी. सभी रिश्तेदार भी शादी वाले घर पहुंच चुके थे.

शादी से एक दिन पहले ही बिठौरिया हल्द्वानी में रहने वाले हरीश कोरंगा ने दुल्हन के पिता से दहेज में महंगी कार, अपनी माता के लिए सोने की चेन, पिता के लिए सोने की अंगूठी और खुद के लिए भी भारी-भरकम सोने की चेन की बड़ी मांग कर डाली. दुल्हन के पिता ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए जब यह सब डिमांड पूरी करने पर इंकार कर दिया तो दूल्हे ने 4 दिसंबर को बारात लाने से इंकार कर दिया और शादी वाले घर में अचानक मातम छा छा गया. इधर थाने में तहरीर दर्ज होते ही कपकोट पुलिस मामले की जांच में जुट गई. उधर, युवती ने बताया कि काफी पहले युवक ने मुझसे सगाई कर ली थी. लेकिन अब वह शादी से मुकर गया है. मुझे उसके परिजनों ने फोन किया था और कहा था कि तुम शादी से इंकार कर दो. फिलहाल, युवती का कहना है कि उसे न्याय चाहिए. पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई करे.

यह भी पढ़ें -  रामलला के दर्शन के लिए जा रहे पहाड़ के 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Back to top button