उत्तराखंड

उत्तराखंड: गंगा घाट पर प्रेमिका के साथ बैठे युवक को बुरी तरह पीटा, फिर मुंडवाया सिर

नगर कोतवाली क्षेत्र में गंगा घाट पर बैठे युवक-युवती को एक हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पकड़ लिया. युवक की पिटाई करते हुए उसका सिर मुंडवा दिया गया.

नगर कोतवाली क्षेत्र में गंगा घाट पर बैठे युवक-युवती को एक हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पकड़ लिया. युवक की पिटाई करते हुए उसका सिर मुंडवा दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए. वीडियो बुधवार की दोपहर का बताया जा रहा है. वीडियो में युवक-युवती को पकड़कर एक युवक खुद को हिंदूवादी संगठन का गौ रक्षा प्रमुख बताता दिख रहा है. लड़की के साथ खड़े एक मुस्लिम युवक को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ रहा है. युवती उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही है. घाट पर मौजूद अन्य युवक भी उसे पकड़कर पीट रहे हैं.

हंगामा करने वाले युवक लव जिहाद का आरोप लगा रहा है. जबकि युवती बार-बार ऐसा कुछ न होने की बात कह रही है. युवती युवक का हाथ पकड़कर बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आरोपित उसे पकड़कर फिर से पीटना शुरू कर देते हैं. यहीं नहीं युवक को नीचे बैठाकर नाई को बुलाकर उसका सिर भी मुंडवा दिया गया. उनके साथ आए एक अन्य युवक-युवती को भी पकड़कर पूछताछ कर रहे हैं. युवक काशीपुर और युवती बिजनौर की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने शहर कोतवाल भावना कैंथोला से पूरे मामले की जानकारी ली. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसमें मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें -  दुःखद खबर: उत्तराखंड पुलिस जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पुलिस महकमे में शोक
Back to top button