उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

उत्तराखंड: पौधारोपण कर रही महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला, मची भगदड़

रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार उप तहसील के डांगी-सिनघाटा गांव में पौधारोपण कर रही महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया.

रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार उप तहसील के डांगी-सिनघाटा गांव में पौधारोपण कर रही महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस घटना में 40 वर्षीय महिला संपदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें परिजनों द्वारा सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती किया गया है. गुलदार के हमले के बाद से क्षेत्रीय जनता में दशहत का माहौल बना हुआ है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. शुक्रवार को संपदा देवी पत्नी ताजबर सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ प्राथमिक विद्यालय डांगी के समीप खेतों में पौध लगा रहीं थी. तभी, झाड़ियों में छुपे गुलदार ने महिलाओं के समूह पर हमला कर दिया.

इस दौरान अन्य महिलाएं तो चिल्लाते हुए इधर-उधर भाग गईं. लेकिन संपदा देवी को गुलदार ने पंजों से कई हमले कर लहुलूहान कर दिया. महिलाओं की सूचना पर घायल के परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार है. डॉक्टर ने बताया कि महिला के सिर पर टांके आए हैं. साथ ही हाथ, पैरों पर भी जख्म हैं. दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के रेंजर यशवंत सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर महिला की कुशलक्षेम पूछी. वहीं, ग्राम प्रधान सतेंद्र राणा ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्कूल के समीप हुई इस घटना के बाद से ग्रामीणों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से दुःखद खबर, टंकी में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत, 6 घंटे तक करती रही जिंदगी के लिए संघर्ष
Back to top button