उत्तराखंडमौसम

प्रदेश के इन जिलों में 16 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, भूस्खलन-वज्रपात की चेतावनी

उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के आसार हैं.मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आज गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं.इसके अलावा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी कहीं- कहीं भारी बारिश हो सकती है.यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.यहां के लिए येलो अलर्ट है.उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल से दुखद खबर: जंगली मशरूम खाने से पति-पत्नी की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
Back to top button