रुड़की के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में पुहाना के पास दवा फैक्टरी में आग लग गई।करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.आग से फैक्टरी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.रुड़की के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में पुहाना के पास मंगलवार की सुबह एक दवा फैक्टरी में आग लग गई.इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों में भगदड़ मच गई.फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, सुबह यश फार्मा फैक्टरी में कर्मचारी काम रहे थे.इस दौरान करीब सात बजे अचानक आग लग गई.कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढ़ती गई.करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.आग से फैक्टरी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.प्रथम दृष्टया फैक्टरी में आग शार्ट सर्किट से बताई जा रही है.मामले की जांच की जा रही है.