नैनीताल जिले के रामनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां 13 फीट अजगर ने बंदर को अपना निवाला बना लिया.जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रामनगर के भवानीगंज स्थित कुष्ठ आश्रम में एक विशालकाय 13 फिट लंबा अजगर घुस गया और उसने एक बंदर को अपना भोजन बना लिया, तभी वहां मौजूद अन्य बंदरों ने अपने साथी बंदर को निगलता देख शोर मचाना शुरू कर दिया.बंदरों की आवाज सुनकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने इसकी सूचना सेव द स्नेक सोसाइटी को दी.सूचना मिलने के बाद सेव द स्नेक सोसायटी की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
6 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














