उत्तराखंड

देवभूमि में अब अपराधियों पर कसेगी नकेल, उत्तराखंड पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान

उत्तराखंड पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ‘आपरेशन प्रहार’ शुरू किया है.

उत्तराखंड पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ‘आपरेशन प्रहार’ शुरू किया है. दो माह के इस विशेष अभियान में फरार चल रहे गंभीर और संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर नकेल कसी जाएगी. इसके लिए हर जिले में एक-एक टीम गठित की गई है. इसमें स्पेशल टास्क फोर्स और इंटेलीजेंस को भी शामिल किया गया है. प्रदेश में नशा तस्करी, डकैती, लूट, हत्या, फिरौती, भूमि कब्जाने, नकल करवाने जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले दर्जनों अपराधी लंबे समय से फरार हैं.

पिछले दिनों डीजीपी अशोक कुमार ने इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया था. इसी क्रम में यह अभियान शुरू किया गया है. इन अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी. टीम में तेज तर्रार पुलिसकर्मी इस अभियान के लिए गठित टीमों में तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. टीमों को बाकायदा अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त ये टीमें कोई बड़ी आपराधिक घटना होने पर उसे सुलझाने में भी मदद करेंगी.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ
Back to top button