उत्तराखंड

हरिद्वार पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा थार चोरी का सरगना, चोरी का तरीका सुनकर आप भी रहे जाएंगे दंग

हरिद्वार पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को चलती गाड़ी के टायर में गोली मारते हुए हरियाणा से दबोचकर चोरी की थार कार बरामद की.

हरिद्वार पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को चलती गाड़ी के टायर में गोली मारते हुए हरियाणा से दबोचकर चोरी की थार कार बरामद की. जिस फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, उसी फिल्मी स्टाइल में आरोपी कार की चोरी करता था. पकड़ा गया शातिर मास्टरमाइंड जयपुर राजस्थान निवासी रतन सिंह मीना है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वे चोरी करने वाली कार का पूरा लॉक सिस्टम ही बदल देता था और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लॉक और नई चाबी से इस चोरी के खेल को अंजाम देता था. पुलिस ने जब आरोपी का पीछा किया तो आमने-सामने की भिड़ंत में पुलिस ने चोरी की कार के टायरों में निशाना लेते हुए गोली मारी. जिससे कार का टायर फट गया और आरोपी धरा गया.

यह भी पढ़ें -  देहरादून: देर रात CM धामी ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

जानकारी के मुताबिक रतन अपनी टीम के साथ मिलकर वाहनों के पूरे लॉक सिस्टम को ही बदलकर नया लॉक सैट कर नई चाबी की मदद से गाडी को चोरी कर लेता था और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर भारत के अन्य राज्यों में बेच देता था. आरोपी नये सेंसर वाले वाहनों को कोडिंग मशीन से डिकोड करके, उसकी नई चाबी बनाकर पूरा साफ्टवेयर ही हैक कर लेते थे और आसानी से गाड़ी को चोरी कर लेते थे यदि कोई पुराना वाहन चुराते थे तो उसको मेवात, दिल्ली आदि स्थानों पर कटवा देते थे. आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है.

Back to top button