उत्तराखंडहरिद्वार

उत्तराखंड: 57 यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस पलटी, मची चीख-पुकार

देहरादून दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रविवार शाम यूपी रोडवेज की एक बस स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

देहरादून दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रविवार शाम यूपी रोडवेज की एक बस स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकलवाया.  पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद डिपो की बस करीब 57 यात्रियों को लेकर हरिद्वार आई थी. कनखल में होटल खान देवड़ा के पास पहुंचते ही अचानक एक स्कूटी बस के सामने आ गई. उसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान बस में सवार यात्री घायल हो गए हैं. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सीओ यातायात राकेश रावत, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भिजवा दिया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  बदलने वाला है उत्तराखंड के पॉपुलर हिल स्टेशन का नाम, लैंसडाउन अब इस नये नाम से पहचाना जाएगा
Back to top button